Monday, August 4, 2025

Related Posts

मीनापुर थाने का शराबखोर दरोगा को भेजा गया जेल

Muzaffarpur– शराबखोर दरोगा- मीनापुर थाना में कार्यरत ASI रामचंन्द्र पंडित को शराब पीने के आरोप में प्रशिक्षु आईपीएस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु आईपीएस का इस बात की सूचना मिली थी कि थाने का एएसआई रामचन्द्र पंडित शराब के नशे हैं, इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस मौके पर पहुंच एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच गिरप्तार दरोगा ने कहा है कि किसी ने कोको कालो में शराब डाल कर उसे दे दिया था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी, भूलवश उसने शराब का सेवन कर लिया. फिलहाल आरोपी का ब्रेथ एनालाइजर जांच कर जेल भेज दिया गया है. शराबखोर दरोगा को भेजा गया जेल  

जिले में पुलिसकर्मियों के द्वारा शराब पीने की यह चौथी घटना

आपको बता दें कि जिले में पुलिस वालों का शराब पीने का यह चौथा मामला है, इसके पहले मोतीपुर थाना, काजी मोहम्मदपुर, थाना और नगर थाना में पदस्थापित एक एसआई को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अब यह चौथी घटना मीनापुर थाना से आई है. जहां से एक शराबखोर दरोगा को हिरासत में लिया गया है. इन सभी मामलों में विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस महकमे के अधिकारियों के द्वारा शराब पीने की वारदात से राज्य में शराबबंदी की सफलता प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है और यह स्थिति इसलिए ज्यादा चिंतनीय है कि शराबबंदी को सफल बनाने का दोरमदार इसी पुलिस महकमे पर है.

रिपोर्ट- अविनाश कुमार

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe