Highlights
नई दिल्ली : महंगाई की मार झेल रहे लोगों के टूट रहे सपने– देशभर में
महंगाई की मार झेल रहे लोगों के अच्छे दिन के सपने अभी फिलहाल टूटते नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई की चौतरफा मार पड़ती दिख रही है.
जहां अभी कुछ दिन पहले ही बढ़ाए गए सीएनजी के दामों में आग लगती दिख रही है.
दिल्ली में सीएनजी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है.
दिल्ली में सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें 21 मई से प्रभावी होंगी.
6 दिनों के अंदर दिल्ली में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए गए.
इससे पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए.
फिलहाल अब दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए ग्राहकों को 75.61 रुपए की कीमत चुकानी होगी.
गुरुग्राम में 83.94 हुई कीमत
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सीएनजी के दाम में 2 रुपए की बढ़त देखने को मिली है. इसके बाद अब इन शहरों में प्रति किलोग्राम सीएमजी की कीमत 78.17 रुपये हो गई है. इसके अलावा गुरुग्राम में रहने वालों को एक किलोग्राम सीएनजी को लिए 83.94 रुपये की कीमत चुकानी होगी.
अन्य राज्यों में बढ़े दाम
दिल्ली के अलावा रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद अब 86.07 रुपए, कानपुर में 87.40 रुपए, अजमेर में 85.88 रुपए, करनाल में 84.27 रुपए, मुजफ्फरनगर में 82.84 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से देना होगा.
फिलहाल अब राष्ट्रीय राजधानी में वाहन चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. पेट्रोल पहले ही 100 रुपए के आंकड़े को पार चुका है. वहीं सीएनजी भी पेट्रोल के नक्शेकमद पर चलती दिख रही है. सीएनजी गैस के दामों के बढ़ोत्तरी होने से सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों के किराए लगातार बढ़ते देखे जा रहे हैं, जो आम लोगों की जेब खर्चे को बढ़ा रहे हैं.
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर
वहीं, भारतीय तेल कंपनियों ने भी हर रोज की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं. क्रूड ऑयल 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब होने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 21 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि राष्ट्रीय बाजार में 7 अप्रैल से पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमत में अधिक इजाफा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल आ सकता है.