Sunday, September 28, 2025

Related Posts

राजधानी रांची और बिहार के मुजफ्फरपुर में ईडी की छापेमारी

 Ranchi-ईडी की छापेमारी- ईडी की टीम ने अभिजीता कंस्ट्रक्शन के पार्टनर दुर्गा डेवलपर्स से जुड़े छह ठिकानों पर छापे मारी की है. दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा, उनके भाई अनिल झा और उनके अन्य संबंधियों के कार्यालयों पर छापा चल रही है. दुर्गा डेवलपर्स का ऑफिस अशोक नगर रोड नंबर 5 में छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही Oak forest में भी छापेमारी की शुरुआत हो गयी है.

इन छापों पर भाजपा सासंद निशिकातं दुबे ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है कि आज जो छापा झा जी और चौधरी जी के आवास पर चल रहा है, वह झारखंड के किसी राजा के यहां धन पहुंचाने के  लिए बिचौलिए का काम कर रहे थें.

मुजफ्फरपुर में भी त्रिवेणी चौधरी के आवास पर छापेमारी

इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के राहुल नगर में त्रिवेणी चौधरी नमक व्यक्ति के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है.मूलत: साहबेगंज के रहने वाले त्रिवेणी चौधरी का बेटा झारखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज चलाता है. आशंका जतायी जा रही है कि यह सभी छापेमारी पूजा सिंघल मामले से जुड़ा है, भाजपा सासंद निशिकातं दुबे के ट्वीट से भी इसी आशंका को बल मिल रही है.

यहां बता दें कि झारखंड के खनन सचिव पूजा सिंघल के सीए के आवास पर ईडी की छापेमारी में करीबन 18 करोड़ की राशि बरामद की गयी थी. अभी भी ईडी को ओर से उनके साथ पूछताछ जारी है, जबकि उनके सीए सुमन कुमार झा को जेल भेजा जा चुका है. पुंदाग में निशित केशरी कंस्ट्रक्शन के आवास और कार्यालय में भी ईडी की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि निशित केशरी राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का के करीबी है.

रिपोर्ट- शाहनवाज, करिश्मा और पटना से शक्ति

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe