अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा

धनबाद। कोयलांचल में भी पति  की लंबी आयु के लिए हिंदू धर्म के  सुहागिनों के द्वारा किया जाने वाला  वट सावित्री व्रत विधि विधान से सम्पन्न हो रही हैं. वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को आता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। इस साल वट सावित्री व्रत  सोमवार यानी आज है. इस साल वट सावित्री व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. इसलिए इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्य पूर्ण होते हैं.

अमावस्या तिथि 29 मई 2022 को शाम 02 बजकर 55 मिनट से आरंभ होगी, जो कि 30 मई 2022 को शाम 04 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी

वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की-जब्ती

वट सावित्री व्रत की पूजन सामग्री में सावित्री-सत्यवान की मूर्तियां, धूप, दीप, घी, बांस का पंखा, लाल कलावा, सुहाग का समान, कच्चा सूत, चना (भिगोया हुआ), बरगद का फल, जल से भरा कलश आदि शामिल किया जाता है.व्रतियों ने बताया कि इस व्रत को विधि विधान से करने एवं सावित्री-सत्यवान की पुण्य कथा का श्रवण करने दूसरों को भी सुनाने से उनके पति दीर्घायु होते हैं और वो अखंड सौभाग्यवति हो जाती हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 13 =