Vegetables Price 02-06-22 : हरी सब्जियों के दाम गिरने से राहत

जमशेदपुर। Vegetables Price  Latest 02-06-22

बढ़ती महंगाई ने भले ही घरों के बजट को बिगाडा हैं. लेकिन उन सबों के बीच हरी सब्जियों से आम लोगो को राहत मिल रही हैं. गुरुवार को साकची मंडी से मिली

जानकारी अनुसार हरी सब्जियों (नेनूआ, भिंडी, करेला,पटल और लौकी) के दाम 15 रुपए से लेकर 30 रुपए तक रहेगें. हालांकि टमाटर के भाव अभी भी 50 रुपए के ऊपर हैं. वही

कच्चा आम थोक बाजार में 25-30 रुपए बिका है.  इस सबंध में  साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि हरी सब्जियों के दामों मे कोई पीएम मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार- सांसद विधूत वरण महतो

वृद्धि नही हुई हैं। उसने बताया की टमाटर के दामों में थोड़ी  कमी आई हैं।

जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो) Vegetables Price  Latest 02-06-22

कच्चा आम 35-40 रुपए प्रति किलो

टमाटर-40-50 रुपए

पटल (बंगाल)- 20- 25रुपए

कुंदरु(डंटी वाला) -15-20 रुपए

कुंदरु(बिना डंटी वाला) -10-15रुपए

नेनुआ-10-15 रुपए

बरबटी 15-20रुपए

भिंडी 15-20रुपए

करेला 15-20रुपए

लौकी10-15रुपए

बैंगन 25-30रुपए

खीरा देशी 30-40रुपए

सजना सुटी 100-120रुपए

कच्चु 40-50रुपए

बंधा गोभी30-40 रुपए

फूल गोभी10-15 पीस

मूली 15-20रुपए

धनिया पत्ता 90-100 रुपए

कच्चा आम30-40रुपए

झींगा 10-15 रुपए

मिर्चा -40-50 रुपए

शिमला मिर्च 60-70 रुपए

गाजर 40-50 रुपए

बीन्स 30-40 रुपए

नींबू 2-5 पीस  रुपए

कच्चा केला-3-4 पीस रुपए

कुमडा 15-20 रुपए

ओल -50-60 रुपए

कटहल -15 -20 रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.