पांच घंटे के अंदर हुई दूसरी वारदात
पटना : गोल्ड लोन कंपनी से अपराधियों ने लूटा 5 करोड़ का सोना– राजधानी पटना में
अपराधियों के हौसले बुलंद है.
शुक्रवार को महज पांच घंटे के अंदर एक ही इलाके में सोना लूट की दो बड़ी घटनाएं हो गई है.
यहां के गर्दनीबाग इलाके से अपराधियों ने गोल्ड लोन कंपनी से लगभग
पांच करोड़ रुपये मूल्य के आठ किलो आभूषण की लूट हुई है.
गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद गोलंबर के समीप आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी का दफ़्तर है.
बताया जाता है की शाम साढ़े छह बजे के करीब पांच की संख्या में घुसे हथियारबंद लुटेरों ने ब्रांच के लॉकर में रखे करीब 8 किलो सोना को लूट कर चलते बने. जबकि आज दिन में एक बजे के करीब इसी इलाके में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में भी लूट की घटना हुई थी. जिसके बाद इलाके में चौकसी बढ़ाई गई, लेकिन इसके बाद भी दूसरी बड़ी वारदात हो गई.
पांच करोड़ की हुई लूट
गोल्ड लोन कंपनी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार अपराधी थे. वहीं, आभूषण लूट में पांच अपराधी थे. आशंका जताई जा रही है कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है. इस सोने की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस कॉलोनी के पास दोपहर बाद करीब तीन बजे के आस-पास अपराधी हथियारों के दम पर आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी से आठ किलो सोना लूट लिया और फरार हो गए. इसके बाद कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
कुछ घंटे पहले ही हुई थी ज्वेलरी शॉप में लूट
इस घटना से कुछ घंटे पहले ही इलाके में लूट की एक और वारदात हुई थी. इसमें बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी से केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया था. यहां पांच अपराधी महालक्ष्मी ज्वेलरी शॉप में घुसे और बंदूक के दम पर करीब दो लाख रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए.पुलिस अपराधियों की तलाश करने की कोशिश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट: शक्ति