Sunday, August 10, 2025

Related Posts

धर्मान्तरित महेश हेम्ब्रम का पैर पकड़ कर सदर विधायक ने करायी घर वापसी

हजारीबागः- धर्मान्तरित होकर ईसाई धर्म अपना चुके महेश हेम्ब्रोम का पैर छूकर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने घर वापसी करवाया। मौके पर पूरे परिवार ने मतिभ्रम होने की बात कह गले से क्रॉस उतार फेंका और पूर्वजों के धर्म में रहने की बात कही।

बता दें कि पदमा, इचाक, बड़कागांव, सदर प्रखंड, दारु, शहरी क्षेत्र के अमृत नगर, टाटीझरिया में बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण की खबरें आ रही है। विधायक जायसवाल धर्मान्तरण के मुद्दे पर मुखर है। शनिवार को वे दिग्वार पंचायत के चानो खूर्द गांव पहुंच कर धर्मान्तरित परिवारों से मुलाकात कर घर वापसी के लिए राजी किया। धर्मान्तरित परिवार ने कहा कि परिवार कई प्रकार की बीमारियों और पारिवारिक क्लेश से परेशान था। ईसाई मिशनरियों ने इन सभी कष्टों से निवारण का लालच देकर देकर क्रॉस पहनवाया था। बाद में विधायक चानो खूर्द और उसके आसपास के गांवों में भी गए और सभी से पूर्वजों का धर्म न छोड़ने की अपील की।

मौके पर सदर विधायक ने कहा कि दारु का पिपचो मिशन विद्यालय द्वारा शिक्षा देने, बीमारी दूर करने और सेवा की आड़ में धर्मान्तरण करवाया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जिला प्रशासन से धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की मांग करते हुए कहा कि सेवा के नाम पर धर्मान्तरण का खेल नहीं चलने दिया जाएगा।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe