पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि एनडीए में को-ऑर्डिनेशन कमिटी के गठन जल्द होनी चाहिए.
किसी भी संगठन और गठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी रहती है,
लेकिन जिस तरह का बयानबाजी हो रहा है
इसमें को-ऑर्डिनेशन कमिटी के गठन होने की बातें सामने आती है.
अग्निपथ को लेकर छात्र आंदोलन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि
लगातार इसको लेकर मांग उठायी जा रही है.
केंद्र की सरकार को इस योजना को वापस लेने की मांग जदयू ने किया है.
सरकार ने समय पर खाली कराया बंगला
आरसीपी सिंह के आवास को खाली करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि
ये बंगला उनका नहीं था. इसलिए सरकार ने समय के अनुसार उस बंगले को खाली कराया है.
इसका कोई अर्थ नहीं लगानी चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशासन पर दिये गये बयान को लेकर कहा कि प्रशासन को किसी से डिक्टेशन लेने की जरूरत नहीं है, शासन अपना काम करता है.
आरसीपी सिंह के हाथ से फिसला बंगला
बता दें कि राज्यसभा का टिकट कटने के बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के हाथ से अब बंगला भी हाथ से फिसल गया. 7 एम स्टैंड रोड स्थित बंगले को खाली कराया गया. अब इस आवास में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी रहेंगे. बता दें कि इस बंगले में आरसीपी सिंह पिछले 12 साल से रह रहे थे. लेकिन हाल ही में उनका राज्यसभा टिकट कट गया था.
इसके बाद भवन निर्माण विभाग ने बंगले को खाली करने का निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग ने इस बंगले को मुख्य सचिव के आवास के लिए आवंटित कर दिया है. गौरतलब है कि जिस बंगले में आरसीपी सिंह लंबे समय से रह रहे थे वह जदयू कोटे से एमएलसी संजय गांधी को आवंटित किया गया था. लेकिन अब उनके बंगले को बदल दिया गया है और यह स्थाई रूप से मुख्य सचिव को आवंटित कर दिया गया है.
देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना पर संग्राम जारी है. भारतीय सेना में सैनिकों की चार साल की भर्ती वाली योजना को सरकार अच्छा बता रही है तो वहीं देश भर में इसका विरोध हो रहा है. युवा अपने भविष्य के खतरे की आग से बचने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेनों में आग लग रही है. कई जगहों पर बसों को जलाया गया है. सड़कों पर अग्निसंग्राम को चार दिन बीत चुके हैं. यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं.
रिपोर्ट: शक्ति