केसीसी मेगा कैंप में किसानों को मिल रहा सस्‍ती दर पर ऋण

पलामू के सदर प्रखंड में 10 किसानों को मिला ऑन स्पॉट लोन

पलामू : राज्य में बिरसा किसान सम्मान समारोह केसीसी मेगा कैंप की शुरुआत गुरुवार को हुई.

कैंप का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार में किया.

वहीं पलामू जिले के सदर प्रखंड में किशन क्रेडिट कार्ड वितरण मेगा कैंप आयोजित किया गया.

मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

डीडीसी मेघा भारद्वाज ने किया शुभारंभ

palamu kcc 22Scope News

बता दें कि कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से जिन किसानों तक किसान क्रेडिट का लाभ नहीं मिल रहा है, उन सभी किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए ये कैंप आयोजित किया गया है. ये कैंप लगातार पलामू जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जायेगा. किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर जागरूक करते हुए इसके लाभ पहुंचाए जायेंगे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे. काफी संख्या में किसानों ने नए किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन दिए. वही सदर प्रखंड से कुल 10 किसानों को ऑन स्पॉट किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन दिया गया.

निरसा में सांसद पीएन सिंह ने मेगा कैंप का किया उद्घाटन

nirsa 22Scope News

पीएम किसान योजना सहित राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु गुरुवार को निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में मेगा कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिप सदस्य, विभिन्न पंचायतों के मुखिया सहित कई लोग मौजूद रहे.

योजना का लाभ उठाएं किसान

nirsa1 22Scope News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के योजनाओं से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. सस्ती दरों में लोन लेकर किसान खेती कर पाएंगे. इस प्रकार के कार्यक्रमो में किसानों को फसलों के पैदावार एवं भूमि को उपजाऊ बनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. पहले किसान के पास फसलों की पैदावार एवं खरीददारी के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रहने के कारण काफी निराश हो जाते थे. लेकिन जब से सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए इस योजनाओं की शुरुआत की गई तब से किसानों की स्थिति में काफी सुधार आया है. सरकार ने अनाज को सही प्रकार से रखने के लिए कोल्ड स्टोर का निर्माण करवाया है, ताकि फसल और अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहे.

रिपोर्ट: शशि/संदीप

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img