पुलिस हिरासत में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, जानिए क्या है मामला

लातेहार : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

उनके साथ कई समर्थकों को भी जिला पुलिस ने हिरासत में लिया है.

प्रतुल शाहदेव लातेहार डीसी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने जा रहे थे

इसी दौराने पुलिस ने चंदवा के पास हिरासत में ले लिया. इनको आईबी चंदवा में रखा गया है.

15 दिन पहले फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चियों की हो गई थी मौत

बता दें कि चंदवा के परसाई गांव के निर्धन अनिल गंझू की दो बेटियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से 15 दिन पहले हो गई थी. मौत के अगले दिन उसके घर पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 24 घंटे में 50,000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला. इसी वादाखिलाफी के खिलाफ प्रतुल शाहदेव गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ दी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देने जा रहे थे.

समर्थकों के साथ हिरासत में प्रतुल शाहदेव

इसी को लेकर प्रतुल शाहदेव आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार डीसी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्वक धरना देने गंझू, भोक्ता समाज के लोगों के साथ लातेहार जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने चंदवा में ही उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया. अभी तक प्रतुल शाहदेव को समर्थकों के साथ आईबी में ही रखा गया है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img