जमशेदपुर : आपातकाल की 47वीं बरसी को भाजपा ने कला दिवस के रूप में मनाया.
जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के
नेतृत्व में भाजपाइयों ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए
आपातकाल के नायकों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
काला अध्याय के रूप में सदैव याद रहेगा आपातकाल- रघुवर दास
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने
आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा देश के
इतिहास में आपातकाल एक काला अध्याय के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा.
उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार की भी जमकर आलोचना की
और कहा इमरजेंसी लगाकर देश के तमाम बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. कईयों को जेल में डाल दिया गया. मीडिया की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी गई. जॉर्ज फर्नांडीस, नानाजी देशमुख जैसे नेताओं ने आपातकाल का पुरजोर विरोध किया था. जिसका नतीजा हुआ कि सरकार को मजबूरन बैकफुट पर जाना पड़ा. उन्होंने आपातकाल में आरएसएस की भूमिका की भी सराहना की.
इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा नेत्री रीता मिश्रा सहित भाजपा के तमाम नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
धनबाद में भी आपातकाल को किया याद

भाजपा के द्वारा शनिवार को हावड़ा मोटर स्थित इंडस्ट्रीज ऑफ कॉमर्स में आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय बतौर मुख्य अतिथि एवं भाजपा विधायक राज सिन्हा, हरि प्रकाश लाटा के अलावे भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता एवं भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं मौजूद रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रीय गान से की गई.
हेमंत राज में भ्रष्टाचार चरम पर
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि आज का दिन हमलोग काला दिवस के रूप में माना रहे हैं. इंदिरा गांधी के द्वारा 25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया था और वह आपातकाल देश के लिए काला अध्याय साबित हुआ. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. चारो ओर राज्य में अपराधी बेलगाम है. चुनावी घोषणा में जो उन्होंने जनता से वादा किए सभी वादे भूल गए
रिपोर्ट: लाला जब़ी/राजकुमार जायसवाल
Highlights

