बेरमोः चंद्रपुरा प्रखंड के चंदुवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र और झरिया में जेएसएलपीएस के माध्यम से THR यानी, टेक होम राशन वितरण किया गया। राशन गर्भवती महिला, और 3 वर्ष के बच्चों के बीच चावल, आलू, दाल, गुड़ एवं मूंगफली का वितरण किया गया एंव बच्चे कुपोषण के शिकार ना हो इसके लिए बच्चों की हाइट एवं वजन माप कर जांच की गई। इस दौरान लाभुकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जेएसएलपीएस के द्वारा टेक होम राशन वितरण पूरे 8 महीने के बाद किया जा रहा है, जो बिल्कुल ही गलत है। टीएचआर वितरण कर जेएसएलपीएस दिखावा कर रही है। लाभुकों ने सरकार से मांग की है कि वितरण करवाना ही है तो प्रत्येक महीना करें जेएसएलपीएस जनता को बेवकूफ बनाने का काम ना करें।
जीविका, आशा औऱ आंगनबाड़ी सेविका की बढ़ी जिम्मेदारी, शराब मुक्ति को लेकर देंगी घोषणा पत्र