Dhanbad– सिंदरी से पीड़टांड लौट रही एक पिक अप वैन बलियापुर सिंदरी बोर्डर क्षेत्र के निकट चक्का ब्लास्ट होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को एसएनएमएमसीच पहुंचाया.
परिजनो ने बताया की आसाढ़-सावन के महीने में आदिवासी समुदाय के लोग अपने घरों को सजाते हैं. इसके लिए कोयले का डस्ट का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा गुल बनाकर उसे जलवान के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. पीरटांड़ के रहने वाले आदिवासी समुदाय के दर्जन भर महिलाएं कोयले का डस्ट लाने के लिए सिंदरी गए हुए थें. कोयला डस्ट को लेकर सारे लोग अपने घर जा रहे थे. उसी क्रम में इनकी गाड़ी पलट गई.

