कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद का किया पुतला दहन
धनबाद : राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर मास्टर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर
बर्बर हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है. जिसका असर धनबाद में भी देखने को मिल रहा है.
यहां हत्या के विरोध में गुरुवार को जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर बजरंग दल से
जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया,
और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
हत्यारों को जल्द मिले फांसी
वही बजरंग दल धनबाद महानगर के जिला अध्यक्ष द्वारिका तिवारी ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर बर्बरतापूर्ण हत्या की गई. यह तालिबानी आतंकवादी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हत्यारा के द्वारा वीडियो बनाया गया, इससे साफ पता चलता है कि केंद्र में बैठे मोदी सरकार को डराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र से मांग करते हुए कहा कि ऐसे हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दिया जाए, अन्यथा बजरंग दल ऐसे हत्यारों को फांसी देने का काम करेगी.

कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला काट कर हुई थी हत्या
उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो हमलावरों ने एक टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला काट कर हत्या कर दी. आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर जारी किया. आरोपियों ने कुछ देर बाद दूसरा वीडियो अपलोड कर वारदात की जिम्मेदारी ली. इस घटना के बाद बीजेपी ने उदयपुर बंद का आह्वान किया है. वहीं एनआईए पाकिस्तान से संबंध की जांच करेगी.
कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर डाला था पोस्ट
घटना के बाद आरोपियों ने दूसरा वीडियो जारी किया. जिसमें दोनों हत्या की वजह बताते हुए कथित तौर पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने धर्म के अपमान का बदला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के समर्थन में टेलर कन्हैयालाल के करीब आठ साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसके बाद उसे धमकियां मिल रही थीं. इसे लेकर उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
Highlights

