Nirsa: घर के सामने पानी से भरी टंकी, फिर भी क्यों हैं गांव के लोग प्यासे

निरसा (धनबाद) : निरसा के एग्यारकुंड में कुछ लोगों ने बाल्टी, तसला,

गैलन लेकर खूब बवाल काटा. मामला पानी की किल्लत का था.

त्योहार के दिन जब पानी की टंकी से पानी नहीं मिला तो लोगों के बीच त्राहिमाम मच गया.

जब न्यूज 22स्कोप ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि पानी तो है

लेकिन सप्लाई चेन में अव्यवस्था के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.

थोड़ी सी लापरवाही के कारण पिछले 15 दिनों से लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ा.

nirsa water1 1 22Scope News

15 दिनों से नहीं हुई जलापूर्ति

लगातार 15 दिनों से पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से नही होने पर निरसा विद्यानसभा अन्तर्गत एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के ग्रामीणों ने नया पानी टंकी समीप जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि बीच में कुछ दिन बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं थी. जिसके कारण जलापूर्ति भी सुचारू नहीं थी. परंतु लगातार दो दिनों से बिजली आपूर्ति सही है बावजूद इसके पंचायत में जलापूर्ति बाधित की जा रही है. जबकि तीन जलमीनार एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत में अवस्थित होने के बाद भी यहां के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

nirsa water12 22Scope News

आक्रोशित ग्रामीणों को मुखिया ने कराया शांत

ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर पंचायत के मुखिया अजय पासवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाया. ग्रामीणों का कहना था कि 2 दिन पूर्व ही 5 पंचायत के मुखिया के साथ बैठक हुई थी. जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि मुगमा जलापूर्ति योजना का जो टंकी है उससे सुबह 4 बजे तक वृंदावनपुर, गोपीनाथपुर के पंचायतों में जलापूर्ति की जाएगी. 4 बजे के बाद जो भी पानी आएगा उसे बाकी पंचायतों के लिए रिजर्व रखा जाएगा. सहमति के बावजूद की- मैन द्वारा लापरवाही बरती गई और जलापूर्ति पंचायत में बाधित हो गई.

रिपोर्ट: संदीप

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img