Navagachhiya- मानसून की शुरुआत के साथ ही कोसी का रौद्र रुप सामने आने की शुरुआत हो चुकी है. कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी से भीषण कटाव जारी है.
लोग अपने घरों को खाली कर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं. करीबन 20 घरों का अस्तित्व खतरे में है. कामो सिंह, प्रकाश सिंह, नकुल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, प्रसादी सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, राम प्रवेश सिंह, अंगद सिंह, रामशरण सिंह, देवो सिंह, सुभाष सिंह, किरण सिंह, वकिल सिंह, अमित सिंह, लालू सिंह, मुरली सिंह, मोहन सिंह, नागेश्वर सिंह, जद्दू सिंह, महेंद्र सिंह, देवन सिंह व उमेश सिंह के घर कोसी नदी के जद में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बचाव कार्य में तेजी नहीं लाई गयी तो अभी और भी कई दर्जन घर इसकी जद में आ सकते हैं.
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप

