Dhanbad: युवक ने की आत्महत्या, बीजेपी नेता ने बताई ये वजह

धनबाद : धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के अंतर्गत न्यू कॉलोनी खैरकाबाद में बीती रात 30 वर्षीय युवक पवन पांडेय

ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली.

युवक ने अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ दिया.

मृतक की पत्नी गर्भवती है और उसकी एक छोटी बच्ची भी है.

बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से वह तनाव में थे. मृतक के पिता मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के नेता पवन दास ने बताया कि मृतक पवन पांडे मानसिक तनाव में होने के कारण गमछा के सहारे सीलिंग पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक पवन पांडे अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गया.

परिजनों को रात में मिली जानकारी

वहीं आनन-फानन में परिजनों को करीब रात 1 बजेे इस घटना का जानकारी हुई. तथा परिजन ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. वहीं मृतक के पिताजी पेशे से पुजारी का काम करते हैं. उनके पिताजी का कहना है कि देर रात आत्महत्या की सूचना मिली. वह पिछले कई दिनों से तनाव में था.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img