Nirsa– BCCL के पीबी एरिया बोर्रागढ कोलियरी में करीबन 50 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने
कोलकर्मियों के साथ मारपीट कर लाखों रुपये का केबल और अन्य सामान लेकर चलते बने.
कोलकर्मियों में दहशत कायम करने के लिए अपराधियों ने कई राउड फाइरिंग भी किया.
हमले में घाल कोल कर्मियों को गंभीर अवस्था सेंटर अस्पताल में भर्ती करवाया.
इस बीच BCCL प्रबंधन ने प्रशासन से ड्यूटी के दौरान सुरक्षा प्रदान करने और गस्ती तेज करने की मांग की है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,.

