Dhanbad: NGT की रोक के बावजूद बालू का अवैध खनन जारी, क्यों मौन है प्रशासन?

धनबाद : एनजीटी की रोक के बावजूद जिले में बालू का अवैध खनन जारी है.

वहीं जिला प्रशासन मौन हैं. अभी राज्य में एक ओर ईडी की कार्रवाई चल रही है,

वहीं दूसरी ओर अवैध बालू उत्खनन एवं कारोबार जोरों पर चल रहा है.

हाल ही में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अवैध बालू खनन

एवं तस्करी का वीडियो जारी किया था और अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.

उठ रहे कई सवाल

balu12 22Scope News

अब सवाल उठता है कि जामताड़ा में अगर बालू का अवैध उत्खनन और कारोबार बेलगाम है तो क्या उससे सटे हुए जिला धनबाद में इस पर पूरी तरह से विराम है. इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए टुंडी पूर्वी टुंडी चिरकुंडा एवं कई अन्य थाना क्षेत्रों के साथ-साथ सिंदरी बलियापुर महुदा क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर बराकर एवं दामोदर नदी से बालू का अवैध तरीके से खनन जारी है.

balu123 22Scope News

लोगों का आरोप- पुलिस को चढ़ता है चढ़ावा

एनजीटी के द्वारा खनन पर रोक के कारण मनमाने कीमत पर बालू को खपाया जा रहा है. आमतौर पर जहां पहले बालू 3000 प्रति ट्रैक्टर मिलाता था, वहीं अब 4 से 6000 रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से खापाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगैर पुलिस को चढ़ावा दिए एवं खनन विभाग को मैनेज किए यह कार्य नहीं हो सकता है. इसलिए बालू से तेल निकालने की कला में माहिर थानेदार एवं पदाधिकारी छापेमारी का दिखावा कर हरियाली इकट्ठे करने में जुटे हुए हैं और एनजीटी के आदेश को ठेंगा दिखाकर अवैध बालू का खनन और कारोबार जोरों से चल रहा है.

balu1 22Scope News

अवैध खनन पर उपायुक्त ने दिया ये जवाब

हालांकि जिले के उपायुक्त संजीव सिंह ने इतना जरूर कहा है कि जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में एनजीटी के नियमों के अनुरूप समय-समय पर छापेमारी करने का निर्देश टीम को दिया गया है और कार्रवाई भी चल रही है. बावजूद अगर किसी खास वर्ग के द्वारा अथवा क्षेत्र विशेष में अगर अवैध बालू का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है या अवैध तरीके से उत्खनन हो रहा है तो वह खुद से रोकने के लिए अपना टीम भेजने का काम करेंगे.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

NGT की टीम ने इसीएल ओसीपी का किया निरीक्षण

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img