पटनाः राज्यपाल फागू चौहान ने दानापुर के बिहार रेजीमेंट सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। सम्मान समारोह में 07 अधिकारी, 13 वीर नारियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मौके पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट आलोक खुराना, बिहार झारखंड सब एरिया के जीओसी, मेजर जनरल राजपाल पुनिया सहित कई अधिकारी और जवान भी मौजूद थें।
मौके पर बिहार झारखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि आगामी 14 जनवरी 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे। आज़ादी के 75 साल हुए हैं। साथ ही, 1971 की लड़ाई के 50 साल भी पुरे हुए है। इन दोनों को सामूहिक रूप से आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।