Highlights
आईसीसी रैंकिग में हिटमैन की टीम ने पाक को पछाड़ा
भारत की पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने ओवल के मैदान पर मंगलवार को तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच न केवल हैरतंगेज अंदाज में जीता बल्कि रिकॉर्ड्स की बारिश के साथ इसे यादगार लम्हों में बदल दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 110 रनों पर सिमट गई जबकि टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य धमाकेदार अंदाज में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए तो जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए.
आईए जानते हैं क्या-क्या कीर्तिमान बने
- इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत के साथ भारत आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा. भारत (108 अंक) ने पाकिस्तान (106 अंक) को पछाड़ा.
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा वनडे मुकाबले में सर्वाधिक अर्धशतक (14) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. इन खिलाड़ियों के नाम 13 अर्धशतक हैं.
- ओवल में इंग्लैंड की पारी 110 रनों पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ वनडे में उसका सबसे कम स्कोर है.
- भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार वनडे मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत 7वीं बार किसी टीम के खिलाफ 10 विकेट से जीता है.
- रोहित शर्मा के वनडे मैचों में 850 चौके पूरे हो गए. जबकि 224वीं पारी में 250 छक्के पूरे किये.
- जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर छह विकेट लिए. यह बुमराह के करिअर बेस्ट प्रदर्शन है. जबकि भारत की तरफ से वनडे मैचों में यह तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.
- मोहम्मद शमी के वनडे मुकाबले में 150 विकेट पूरे हो गए. यहां तक पहुंचने के लिए शमी ने 80 मैच लिए.