Motihari: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज पर गलत लेन से जा रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी.
घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में नालंदा जिले के थरहरी थाना के एएसआई और महिला पुलिस समेत चार लोग शामिल हैं.
नालंदा पुलिस पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार कर कार से लौट रही थी.
इसी दौरान यह घटना घटी।
महिला आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस
बताया जाता है कि नालंदा जिला के थरहरी थाना की पुलिस पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना से एक महिला को गिरफ्तार करने आई थी.
उसी महिला को गिरफ्तार कर एनएच 28 से पिपराकोठी के रास्ते पुलिस नालंदा जा रही थी.
पिपराकोठी ओवर ब्रिज के बगल से होकर जाने के बजाय ड्राइवर कार को ओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया.
इसी दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.
जिस घटना में गिरफ्तार महिला सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए.
घटना की जानकरी मिलने के बाद पहुंची पिपरा कोठी पुलिस ने सभी घायलों को इ
लाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
घयलों में एसआई जवाहर लाल, ड्राइवर सुधीर कुमार, महिला कांस्टेबल और गिरफ्तार महिला शामिल है.
सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पिपरा कोठी में अक्सर होती है दुर्घटनाएं
बता दें कि पिपरा कोठी के पास बने सिंगल लेन ओवर ब्रिज के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती है.
ओवर ब्रिज होकर केवल मुजफ्फरपुर से आने वाली गाड़ियां हीं पार करती हैं.
जबकि मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जाने के लिए ओवर ब्रिज के बाएं साइड नीचे के रास्ते से जाना है.
लेकिन एनएचएआई के द्वारा किसी प्रकार का डिस्प्ले नहीं लगाया गया है.
जिस कारण वहां दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिसे लेकर कई बार पिपराकोठी थाना ने एनएचएआई को कई बार लिखित आवेदन भी दिया है.
लेकिन वहां डिस्प्ले लगाने का काम एनएचएआई ने आज तक नहीं किया है.
टेम्पू ने मारी खड़ी ट्रक में टक्कर, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत
Highlights



































