Dhanbad– झारखंड हाईकोर्ट ने 2019 विधान सभा चुनाव के दौरान बाधमारा विधानसभा
की मतगणना को एक बार फिर से करवाने का आदेश दिया है.
दरअसल इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका की थी
और ढुल्लू महतो को निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
साथ ही इस मामले में निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करवायी थी.
हाईकोर्ट ने इस मामल में बाधमारा विधानसभा से जुड़े स्ट्रांग रूम में रखे गये सभी दस्तावेज को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया था.
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद उप विकास आयुक्त शशि रंजन सिंह की देखरेख में
स्ट्रांग रूम को खोलकर सभी दस्तावेजों को निकाला गया.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो और बाधमारा विधायक ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में फैसला क्या आता है.
ढुल्लू महतो की विधायकी रहती है या जलेश्वर महतो को निर्वाचित घोषित किया जाता है.
जलेश्वर महतो की ओर से याचिका दायर कर कहा गया है कि वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव
के दौरान मतगणना के दौरान काफी गड़बड़ी की गयी थी
. कई बूथों पर डाले गए वोट में अधिक मतगणना की गयी थी. इसका विरोध तत्काल उन्होंने
चुनाव आयोग से करते हुए लिखित शिकायत की थी.
लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने अदालत से ढुल्लू महतो का
निर्वाचन रद्द करने का आग्रह किया है.
बता दें कि चुनाव में भाजपा के ढुल्लू महतो और कांग्रेस के जलेश्वर महतो के बीच मुकाबला हुआ था,
जिसमें ढुल्लू महतो 824 मतों से विजयी हुए थे.