Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

अंग्रेजों की धरती पर भारत का डंका: रोहित के रणवीरों ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को रौंदा

ऋषभ पंत का विस्फोटक शतक, पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन

भारत ने टी-20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती

मैनचेस्टर : अंग्रेजों की धरती पर भारत का डंका- ऋषभ पंत के विस्फोटक शतक

और फिटनेस की समस्या से जूझने के बाद वापसी करने वाले

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने

रविवार को वनडे सिरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से

सनसनीखेज अंदाज में शिकस्त दी.

इस जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद

वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही.

जीत का जश्न मनाते हुए ऋषभ पंत और शिखर धवन ने कैप्टन रोहित शर्मा को शैम्पेन से सराबोर कर दिया,

जबकि विराट कोहली ने शिखर धवन पर शैम्पेन उड़ेल कर इस कामयाबी को यादगार बनाया.

रोमांचक रहा सीरीज का आखिरी मुकाबला

रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए इंग्लैड बनाम इंडिया के बीच चल रहे तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इससे पहले दोनों ही टीमें एक-दूसरे को बड़े अंतर से हरा कर सिरीज के आखिरी मुकाबले को रोमांचक बना दिया. सिरीज का पहला वनडे मैच भारत ने दस विकेट से जीता तो दूसरा वनडे इंग्लैंड ने 100 रनों से जीतकर जोरदार पलटवार किया था.

team india1 22Scope News
अंग्रेजों की धरती पर भारत का डंका: रोहित के रणवीरों ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को रौंदा 3 22Scope News

हार्दिक पांड्या ने झटके चार विकेट

सिरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में टॉस गंवाकर इंग्लैंड ने बड़ी मुश्किल से 259 रन बनाए. जिसमें कप्तान बटलर का शानदार अर्धशतक शामिल था. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर चार विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. यदुवेंद्र चहल का भी शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होंने 60 रन देकर तीन विकेट झटके.

खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. 72 रनों पर भारत के चार विकेट गिर गए जिसमें शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विकेट थे. पिछले मैच की तरह टोपले की धारदार गेंदबाजी के आगे भारत का शीर्ष क्रम बिखर गया. उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए.

पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज और पंत को मैन ऑफ द मैच का मिला खिताब

rishabh panth 22Scope News

भारत के हाथ से मैच जाता हुआ दिखा. लेकिन पिच पर आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. इस जोड़ी की शतकीय साझीदारी ने भारत को संकट से उबार लिया. ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाकर मैच का पासा पलट कर रख दिया. जबकि हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 75 रन ठोक डाले. हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज और ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

ऋषभ पंत ने पीट डाला

शुरुआत में अपने स्वाभाविक खेल के विपरीत ऋषभ पंत ने धैर्य रखते हुए धीमा खेला लेकिन जब एकबार उनका बल्ला खुला तो जीतने तक कभी रुका नहीं. भारत ने 43वें ओवर में यह मैच जीता और उससे पहले 42वें ओवर में ऋषभ पंत ने डेविड विली की लगातार पांच गेंदों को पांच चौके जड़ डाले. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर 43वें ओवर में जब वापस क्रीज पर आए तो पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारत को मैच जिता दिया.

पांड्या ने पलटा मैच

2018 के एशिया कप के मैच में स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए हार्दिक पांड्या ने 2022 में जब मैदान पर वापसी की तो उनके शानदार प्रदर्शन का सिलसिला इंग्लैंड में भी जारी रहा. कुछ माह पहले ही आईपीएल में गुजरात की टीम की कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई और अब इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन ने फैंस में नई उम्मीद जगाई है. निर्णायक वनडे मुकाबले में पहले तो उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया को उनके बेहतर प्रदर्शन की सख्त जरूरत थी. पंत ने एक छोड़ संभाला तो दूसरे सिरे पर पांड्या ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 55 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe