विधायक फंड हुआ पांच करोड़, कैबिनेट से लगी 29 प्रस्तावों पर मुहर


Ranchi- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 29 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार विधायकों को अब विधान सभा में विकास संबंधी गतिविधियों के संचालन के लिए पांच करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी.

पहले यह राशि 3 करोड़ थी. एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मनरेगा कर्मियों के मासिक मानदेय में वृद्धि कर दी गयी है.

कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले

अन्य महत्वपूर्ण फैसले में फ्रेजा फाउंडेसन के सहयोग से 8 पॉलिटेकनिक कॉलेजों का संचालन किया जाएगा.

झारखंड गैर शैक्षणिक चिकित्सों की सेवानिवृति की उम्र 67 साल कर दी गयी है.

पत्रकार बीमा योजना को घटनोत्तर मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. नियोजन सेवा परीक्षा नियमावली को मंजूरी.

दुधारू पशुओं के लिए आहार क्रय के लिए एजेंसी का चयन करने को अनुमति प्रदान की गयी है.

MGM के नए भवन के लिए 3 अरब 96 करोड़69 लाख की मंजूरी, MGM महाविद्यालय के लिये 3 अरब 96 करोड़ 69 लाख रुपया की स्वीकृति दी गयी है.

अब इस अस्पताल की क्षमता 500 बेड की होगी.

जमशेदपुर की जनता से किया वादा पूरा होगा-बन्ना गुप्ता

यहां बता दें कि बन्ना गुप्ता काफी समय से एमजीएम अस्पताल के कायाकल्प करने का वादा करते रहे है.

अब एमजीएम अस्पताल के लिए 396 करोड़ किया जाने से उनकी यह कोशिश जमीन पर उतरते दिख रही है.

जमशेदपुर झारखंड का एक महत्वपूर्ण शहर है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिकोण से संरचनाओं का अभाव है.

इस अस्पातल के कायाकल्प से शायद यह कमी पूरी हो सकती है.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का बयान

इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मनरेगा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गयी है. इस बढ़ोतरी से कर्मियों के मानदेय में ढाई हजार से 4500/ की वृद्धि होगी.

मनरेगा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी, साथ ही 9 करोड़ की राशि इंश्योरेंस के लिए भी जारी कर दी गय है. जबकि 7 करोड़ की राशि पीएफ फंड के लिए दिया गया है.

कैबिनेट की बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर, एमएसपी पर धान की खरीद के लिए 1552 करोड़ रुपये

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =