रांचीः झारखंड में बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को घेरने के लिए योजना तैयार करने में जुटी है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया ने हेमंत सोरेन सरकार पर पार्टी नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। रांची के पार्टी दफ्तर में उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, सभी वर्ग के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और राज्य की नियोजन नीति भी जनता के खिलाफ हुआ फैसला है। बीजेपी ने विकास की जो योजनाएं शुरू की थी वो पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। इन सब मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सोरेन केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी प्रभारी ने कहा कि पार्टी हेमंत सोरेन सरकार की महिला और जनविरोधी नीतियों का सड़क से सदन तक विरोध जारी रखेगी और आनेवाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि एसआई रूपा तिर्की मौत मामले में उंगली किस पर उठ रही है ये सबको पता है। जमीन लूटने के कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के आरोप के जवाब में सैकिया ने चैलेंज देते हुए कहा कि वो सबूत पेश करें यदि बीजेपी ने एक इंच जमीन भी कब्जा किया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-हेमंत के साथ-साथ कांग्रेस का दोहरा चाल-चरित्र सामने आया
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निशाने पर सरकार के साथ-साथ कांग्रेस भी रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चाल और चरित्र एक बार फिर से उजागर हो गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में शामिल है फिर भी नियोजन नीति को गलत बता रही है। कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हाईकोर्ट की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि जेपीएससी केस हो या धनबाद जज मौत मामले में फोरेंसिक जांच का मामला हो, अदालत ने सरकार पर जितनी कड़ी टिप्पणी की है वो चिंताजनक है, लेकिन सीएम पर कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि आरपीएन सिंह को अपने मंत्रियों से इस्तीफा ले लेना चाहिए । हेमंत सोरेन के बारे में दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी ने लालू यादव के जंगल राज से निकाल कर अलग झारखंड राज्य बनाया था लेकिन मौजूदा सरकार फिर से इसे जंगल राज बनाना चाहती है।
दिलीप सैकिया ने बैठक में संगठन को मजबूत करने की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पार्टी 25 दिसंबर तक सशक्त बूथ, सशक्त मंडल और सशक्त ज़िला बनाएगी।
रिपोर्ट-मदन सिंह
अधिवक्ताओं का धरना नौवें दिन भी जारी, छोटे मुकदमे के निष्पादन की मांग
Highlights















