धनबाद :अरूप चटर्जी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल– न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी की
Highlights
मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अब उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी है.
बता दें कि रंगदारी, ब्लैकमेलिंग समेत कई अन्य मामलों में अरूप चटर्जी धनबाद जेल में बंद हैं.
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित क्लासिक ऑटोमोबाइल टाटा मोटर्स के
मालिक से धोखाधड़ी कर बिना पैसा दिये सफारी गाड़ी लेकर चले जाने के मामले में
केस के अनुसंधानकर्ता ने अरूप चटर्जी के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी
संजय कुमार सिंह की अदालत में चार्जशीट दायर की है.
अरूप चटर्जी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल : जानिये क्या है मामला
बता दें कि 22 जुलाई, 2022 को केस के अनुसंधानकर्ता ने अदालत में आवेदन दायर कर अरूप चटर्जी को रिमांड करने की मांग की थी. अदालत ने 25 जुलाई को इस केस में अरूप चटर्जी को रिमांड करने का आदेश जारी किया था. अरूप चटर्जी ने 10 मार्च, 2014 को टाटा मोटर्स के शोरूम गये और एक सफारी गाड़ी खरीदने की बात कही. जिसकी कीमत बाद में भेजवाने का आश्वासन दिया और चले गये. गाड़ी की कीमत ही 11 लाख 10 हजार 605 रुपए बताई जाती है.
बैंक मोड़ थाने में मामला दर्ज
शोरूम के मालिक ने कई बार पैसे के लिए तकादा किया, लेकिन बार-बार अरूप चटर्जी टालमटोल करते रहे. अंत में पीड़ित शोरूम के संचालक ने 15 जुलाई 2014 को बैंक मोड़ थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
गिरफ्तारी के बाद खुले और भी कई मामले
पावर एवं पैरवी के कारण पुलिस अरूप के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही थी. लेकिन जैसे ही रंगदारी एवं ब्लैक मेलिंग के मामले में अरूप चटर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसके बाद एक के बाद एक करके कई मामले खुलते चले गए, और अब तक लगभग दो दर्जन मुकदमे अरूप चटर्जी को झेलना पड़ रहा है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल