एनसीसी कैडेटों ने निकाली तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान

धनबाद : 36 एनसीसी झारखंड बटालियन के कैडेटों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई.

जो धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिटी सेंटर होकर वापस गोल्फ ग्राउंड पहुंची.

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर तिरंगा यात्रा में पीके राय एवं

गुरु नानक कॉलेज के एनसीसी कैडेट शामिल हुए. छात्रों के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत कई अन्य तरह की देश भक्ति से जुड़ी नारेबाजी की गई.

अपने घर में जरूर लगाएं तिरंगा

वहीं लेफ्टिनेंट संजय सिन्हा ने बताया कि एनसीसी कैडेट अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को स्थापित करते हुए आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है और सभी देशवासियों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर में तिरंगा जरूर लगाएं, ताकि हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो सके.

केंद्र ने राज्यों से की अपील

केंद्र ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बताया था कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने अभियान के दौरान लोगों से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आग्रह किया था.

राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए लोगों को करें प्रोत्साहित

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को बताया कि कि लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया है. इस कदम का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है.

13 से 15 अगस्त तक लगाएं तिरंगा

मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘सभी नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नायकों का आभार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों की छत पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए.’’

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img