राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने मंत्री पद की ली शपथ
मोतिहारी : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार को 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
जिसमें पूर्वी चंपारण जिला को एक मंत्रीपद मिला है.
जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने मंत्री पद की शपथ ली है.
डॉ. शमीम अहमद के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद छौड़ादानो प्रखंड स्थित
उनके गांव खैरवा के लोग खुशियां मना रहे हैं.
साथ ही जिला के महागठबंधन के नेता भी खुशियां मनाने में हैं.
डॉ. शमीम अहमद के घर पर लोगों का जमाववाड़ा लगा है.
लोग ढोल ताशा के धुन पर नाच रहे हैं. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिला रहे हैं.
ग्रामीणों के साथ उनके परिवार वाले भी खुशियां मना रहे हैं.

मंत्री के भाई डॉ. शकील अहमद ने लोगों को खिलाई मिठाइयां
राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद के मंत्री बनने के बाद उनके भाई डॉ. शकील अहमद ने लोगों को मिठाइयां खिलाई. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला से एक मंत्री पद मिला है. जो काफी खुशी की बात है. उन्होंने लालू परिवार समेत नीतीश कुमार के प्रति भी आभार प्रकट किया.

खैरवा गांव के रहने वाले हैं डॉ. शमीम अहमद
बता दें कि डॉ. शमीम अहमद मूल रुप से छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता ग्रामीण वैद्य थे. उन्होंने वर्ष 1987 में जीतवार हाईस्कूल से मैट्रिक और वर्ष 1989 में एसएनएस कॉलेज मोतिहारी से साइंस से इंटर किया. उसके बाद मोतिहारी स्थित डॉ. रविंद्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस किया और गांव में ही क्लिनिक खोलकर लोगों का इलाज करना शुरू किया.
लगातार दो बार दर्ज की जीत
फिर राजनीति में रुची होने के कारण वर्ष 2010 में उन्होंने नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा. लेकिन वे तीसरे नंबर पर रहे. उसके बाद वर्ष 2015 के चुनाव में राजद ने उन्हें नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और उन्होंने जीत दर्ज की. वर्ष 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर ही नरकटिया से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.
चार भाईयों में तीसरे नंबर पर हैं शमीम अहमद
डॉ. शमीम अहमद चार भाईयों में तीसरे नंबर पर हैं. बड़े भाई मो. खुर्शीद अहमद मोतिहारी में दवा का कारोबार करते हैं. दूसरे भाई मो. शब्बीर अहमद मुखिया रह चुके हैं और वर्तमान में उनकी पत्नी रुबैदा खातून मुखिया हैं. वहीं चौथे नंबर के भाई डॉ. शकील अहमद भी चिकित्सक हैं, और अपने मंत्री बने भाई के साथ हीं गांव में प्रैक्टिस करते हैं.
रिपोर्ट: बृजेश झा

Highlights

