छपराः आस्था नर्सिंग होम में चिकित्सा करवाने गई एक महिला से कैंपस से ही बैग, सोने का लॉकेट और नगदी की चोरी हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला कैंपस में बैठकर अपनी पारी का इंतजार कर रही थी। इस घटना के बाद जब महिला ने नर्सिंग होम के कर्मियों से सीसीटीवी फुटेज दिखाने का आग्रह किया, तो महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। साथ ही, इस घटना का वीडियो बना रहे शख्स को भी बुरी तरह पीटा गया। वीडियो बना रहे युवक से मोबाइल छीन सभी वीडियो को डिलीट कर दिया गया। हालांकि मारपीट का कुछ हिस्सा वायरल हो गया है। इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने घटना की लिखित सूचना नगर थाना को दी है। हालांकि जब इस मुद्दे पर क्लीनिक में मौजूद महिला चिकित्सक डॉ रेणु कश्यप से उनका मंतव्य जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
रिपोर्टः रणजीत