धनबाद: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर सीबीआई का छापा

झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव के आवास पर रेड

धनबाद : 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले को लेकर सीबीआई ने छापा मारा है.

सीबीआई ने झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा के आवास पर छापेमारी की है.

सीबीआई की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से आ रही है.

हालांकि इस छापेमारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

लेकिन जानकार बताते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स से संबंधित घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने दबिश दिया है.

बताया जाता है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में झारखंड ताइक्वांडो संघ के

महासचिव प्रभात कुमार शर्मा के आवास पर छापेमारी चल रही है.

cbi raid dhanbad1 22Scope News

34th National Games से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी

जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम धनबाद में 34वें राष्ट्रीय खेल से जुड़े

अन्य पदाधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी सुबह छह बजे से जारी है. झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के आधारभूत संरचना के निर्माण और खेल के आयोजन में 28 करोड़ से अधिक खर्च किये जाने के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये गये थे.

cbi raid dhanbad12 22Scope News

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने की छापेमारी

यह आदेश 11 अप्रैल 2022 को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने दिया था. इसके बाद से सीबीआई की यह दूसरी बार छापेमारी की गयी है. इससे पहले 26 और 27 मई को रांची, धनबाद के 12 से अधिक ठिकानों पर सीबीआई रांची की टीम ने छापेमारी की थी. इसमें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का रांची स्थित आवास, झारखंड ओलंपिक संघ का मोरहाबादी स्थित कार्यालय, 34वें राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के रांची स्थित दफ्तर भी शामिल था.

34वें राष्ट्रीय खेल: धनबाद में हुआ था पांच स्पर्धाओं का आयोजन

जानकारी के अनुसार, 34वें राष्ट्रीय खेल में पांच स्पर्धाओं का आयोजन धनबाद में हुआ था. आयोजन को लेकर लगभग 10 करोड़ से अधिक की राशि धनबाद में भी खर्च की गई थी. इसमें दो स्टेडियम और दो स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण शामिल है. राष्ट्रीय खेल की आयोजन समिति पर आरोप है कि स्टेडियम निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया. साथ ही तय प्राकलन की राशि से अधिक पर स्टेडियम ( Stadium ) बनवाया गया. 34वें राष्ट्रीय खेल आयोजन को लेकर 2008 से 2014 तक के बीच हुए विभिन्न टेंडरों व उससे जुड़े भुगतान में हुई गड़बड़ियों की तह तक जाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों ने दबिश दी है.

रिपोर्ट: राज कुमार जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img