Thursday, August 14, 2025

Related Posts

झारखंड में सियासी संकट के बीच बैठकों का दौर जारी, आज सीएम आवास में फिर जुटेंगे MLA

चुनाव आयोग की अधिसूचना का इंतजार

रांची : झारखंड में सियासी संकट के बीच बैठकों का दौर जारी है.

आज फिर 11 बजे से सीएम आवास पर बैठक बुलाई गई है, जिसमें यूपीए के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे.

वहीं शुक्रवार को यूपीए विधायकों की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एकजुटता दिखायी.

सीएम आवास में हुई बैठक में 41 विधायक उपस्थित रहे.

बैठक में सीएम ने विधायकों से कहा कि परिस्थिति बदली हुई है और हमें एकजुट रहना है.

हम आंदोलन के सिपाही हैं. जनता का वोट कोई कैसे खरीद सकता है.

राज्य के आदिवासी, मूलवासी और यहां के रहनेवाले लोगों के लिए सरकार सोच रही है.

विरोधियों को यह सब ठीक नहीं लग रहा है और साजिश हो रही है.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बैठकों का दौर जारी है. इसके साथ ही अटकलों का बाजार भी गरम है.

लेकिन लाभ के पद मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भारत निर्वाचन आयोग के फैसले का अब भी इंतजार है. आयोग की ओर से इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

झारखंड में सियासी संकट नहीं

मामले में हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर संशय की स्थिति बनने के बाद सरकार बचाने की कवायद भी जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को रांची में दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा. मुख्यमंत्री आवास पर दिन के बाद रात को भी सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई. हालांकि सत्ताधारी गठबधन के नेताओं का कहना है कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल मौजूद है और सरकार पर कोई संकट नहीं है. लेकिन इस बात को लेकर सत्ताधारी गठबंधन बेहद चौकन्ना दिख रहा है कि इस संख्या बल में कोई सेंधमारी न कर दे.

झारखंड में सियासी संकट – ‘हेमंत ही होंगे हमारे नेता’

रात में मुख्यमंत्री आवास में विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया गया. एक बार फिर सभी विधायक सीएम हाउस में जुटे. इसमें विधायकों की री-काउंटिंग हुई. वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि हम एकजुट हैं. बैठक में विधायकों में राय बनी कि अगर हेमंत सोरेन की विधायकी गई तो उन्हें फिर से नेता चुना जाएगा. वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और वहीं फिर से सीएम बनेंगे.

हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश- अविनाश पांडेय

राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है.केंद्र पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर उठ रहे सवालों पर अविनाश पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग का जो निर्णय होगा पार्टी उसका स्वागत करेगी.और सभी घटक दल मिलकर जरूरत के हिसाब से आगे निर्णय लेंगे.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe