बिहार से शुरु हुई स्वदेश दर्शन ट्रेन, जानिये कैसे करावायें बुकिंग

Patna- स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन- ईआरसीटीसी ने पहली बार स्वदेश दर्शन यात्रा के

लिए बिहार से स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की है.

यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी.

यह मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी रुकेगी.

यहां से यह तीर्थयात्रियों को लेकर देश के कई दर्जन तीर्थस्थलों को भ्रमण करवायेगी.

इन तीर्थ स्थलों में उज्जैन, द्वारकानाथ, सोमनाथ, शिर्डी और नासिक भी शामिल हैं.

20 अक्टूबर को स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन वापस दरभंगा लौट आयेगी.

बिहार से खुलने वाली पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन में दो श्रेणियां रखी गई हैं.

स्लीपर क्लास में इसका शुल्क 18450 रुपये प्रति यात्री हैं,

वहीं दूसरी श्रेणी कंफर्ट श्रेणी है.

जिसमें 3ac क्लास से यात्रा होगी और इसका शुल्क ₹29620 प्रति व्यक्ति है.

इन सबके अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और

गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था होगी.

यात्रियों को शाकाहारी भोजन, सुबह-शाम चाय और

तीर्थस्थल पर घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की सुविधा भी मिलेगी.

साथ ही कोच में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी और टूर स्पॉट उपलब्ध रहेंगे.

स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन के बारे में जानकारी के लिए बेबसाइट पर जाय

इसकी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान

टावर चौथा चला पश्चिमी गांधी मैदान पटना में या

फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवाया जा सकता है. इसका बुकिंग

आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से करवाया जा सकता है.

विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं

रिपोर्ट-मधु सिन्हा

मंत्री बिजेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट

सीसीएल की लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी, 50 फीट नीचे खदान में गिरें कार सवार

Share with family and friends: