Bhagalpur- शाहकुंड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, अंबा (कन्या) की शिक्षिका मीनाक्षी सिंह का
एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
लोग उनके पढ़ाने के तरीकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं,
खुद जिलापदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने भी इस वीडियो शेयर को शेयर किया है.
शिक्षिका मीनाक्षी सिंह का मजाकिया अंदाज के फैन बने छात्र
दरअसल मीनाक्षी सिंह छात्रों से काफी सुरीले
और मजाकिया अंदाज में सब्जियों के नाम पूछ रही हैं
और छात्र भी मस्ती से उसे बता रहे है.
इसी दौरान किसी साथी शिक्षिका ने इसका वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर डाल दिया
जो अब वायरल हो रहा है.
यहां बतला दें कि मीनाक्षी सिंह ने ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
उसके बाद उन्होंने शिक्षक का पेशा अपनाया है,
इनका पढ़ाने का अंदाज अपने दूसरे सहकर्मियों से बिल्कुल जुदा है,
मीनाक्षी बच्चों को इस बात की भनक भी नहीं लगने देती कि उन्हे पढ़ाया जा रहा है,
बच्चे खेल खेल में सब कुछ सीखते जाते हैं.
बच्चे को नहीं होता पढ़ाई का एहसास
यही कारण है कि वह तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चों को वह सीखा रही है जो
सरकारी विद्यालयों में शायद आठवीं तक के बच्चे भी नहीं सीख पाते.
शिक्षिका मीनाक्षी ने बताया कि उनके स्कूल में इस तरह की ही पढ़ाई होती है.
बीते दिनों इसी तरह सब्जी बेचने का ड्रामा कर रहे थे.
साथी शिक्षक भी सीख रहे हैं उनसे पढ़ाई के गुर
एक शिक्षिका ने वीडियो बना कर वायरल दिया.
बच्चे खेल-खेल में खुशी से पढ़ते और सीखते हैं.
साथी शिक्षक सुब्रत सेन ने कहा कि
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अगर बच्चों में शिक्षा का संचार होता है,
जिससे बच्चे भी आकर्षित होते हैं और स्कूल भी आते हैं.
इस और हमारा प्रयास भी है कि सभी सरकारी स्कूलों में इस तरह की पढ़ाई हो.
आने वाले समय में इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा.
बहरहाल ऐसी पढ़ाई अगर बिहार के हर स्कूलों में हो तो हमारे
नौनिहाल अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे और बिहार की गरिमा भी बरकरार रहेगी.