Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

हजारीबाग: जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, एक की मौत

ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग घायल

5 लोगों की हालत गंभीर, सभी को भेजा गया रिम्स

हजारीबाग : जिले के बड़कागांव स्थित सिरमा पंचायत में बड़ा हादसा हुआ है.

ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

वहीं इस दर्दनाक घटना में सात लोग घायल हो गए.

इस घटना में पांच लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें रांची स्थित रिम्स भेजा गया.

वहीं दो लोगों का इलाज हजारीबाग में चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मौके पर पहुंची

और मामले की जानकारी. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाया.

amba prasad 22Scope News

11,000 वोल्ट की चपेट में आने से हुआ हादसा

बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत में हुई दर्दनाक घटना के बाद खुशी का त्योहार मातम में बदल गया.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि

सिरमा पंचायत में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकल रहा था.

इस दौरान 11,000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

वहीं सात लोग घायल हो गए. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं दो लोग का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बड़ा हादसा: विधायक अंबा प्रसाद ने ली घटना की जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग पहुंची और मामले की जानकारी ली. मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि यह दर्दनाक घटना है और जितने भी घायल है उन्हें वह अपने मॉनिटरिंग में रांची रिम्स रेफर करके बेहतर इलाज दिलवाने की प्रयास कर रही हैं. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी बिजली विभाग ढीले तारों को टाइट नहीं करती है, जिसके कारण यह घटना घटी है. उन्होंने इसकी जानकारी डीसी को दे दी है. इस पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: शशांक शेखर

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe