Patna-पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ के पास एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत और तीन का घायल होने की खबर है. बतलाया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें एक ही परिवार के 1 सदस्य की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि 3 अन्य सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गयें. पूरा परिवार एक सदस्य का इलाज करवाने के लिए अस्पताल जा रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. सभी घायलों को इलाज हेतु एनएमसीएच में भेजा गया है.
टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
इलाज के लिए एनएमसीएच भेजे गये घायलों की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.