Dhanbad– दीपावली का समापन के साथ ही छठ महापर्व की शुरुआत हो गयी है. इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. धनबाद सांसद पी एन सिंह की मैजूदगी में गाँधी नगर के सब्जी बागान रोड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया गया.
छठ महापर्व की शुरुआत के साथ साड़ी वितरण कार्यक्रमों का आयोजन
लगभग दस हजार साड़ी बांटने के लक्ष्य राज सिन्हा ने रखी है. इससे पूर्व दीपावली के मौके पर सवा लाख दीपक का वितरण भी राज सिन्हा के द्वारा किया गया था. मीडिया से बात करते हुए राज सिन्हा ने छठ घाटों की साफ-सफाई में ढिलाई बरतने का आरोप जिला प्रशासन एवं धनबाद नगर निगम पर लगाया और कहा कि अगर निगम में अपने स्तर से छठ घाटों की साफ-सफाई नहीं कराई तो वह अपने स्तर से छठ घाटों को व्रतियों के तैयार कराएंगे.
अपने स्तर से छठ घाट तैयार करवाने की चेतावनी
इस अवसर पर प्रशासन को बरसते हुए उन्होने कहा कि
यदि प्रशासन के द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं की जाती,
तो आखिरकार छठवर्तियों के माध्यम से इसकी सफाई करवाने पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि छठ पूजा की शुरुआत होने वाली है,
लेकिन अब तक इन घाटों की सफाई नहीं हुई है.