Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

छठ पूजा के अवसर पर लटके-झटके वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाये प्रशासन

Jamshedpur-विधायक सरयू राय ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट का अपने विधायक निधि से जीर्णोद्धार करवाने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही छठ पूजा के अवसर पर गीत-संगीत के नाम पर लटके-झटके वाले कार्यक्रमों पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होने प्रशासन से पर्व की मर्यादा का अनुपालन करवाने की मांग की है. भक्ति के गीत सुनने के बजाय यदि लटके-झटके वाले संगीत को सुनना पड़े तो यह धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा. मंदिर परिसर में ऐसे किसी भी ऐसे आयोजन को रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन की है.

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के जीर्णोधार का दिया प्रस्ताव

दरअसल विधायक सरयू राय आज अपने समर्थकों के साथ सिदगोड़ा

सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट निरीक्षण करने पहुंचे थें.

घाट पर साफ- सफाई की स्थिति देखने के बाद उन्होने यह प्रस्ताव दिया.

उन्होंने कहा की लोकआस्था के महापर्व में घाटों की देख-रेख की

सारी जिम्मेवारी भाजमो महिला मोर्चा संभालेंगी.

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर का किया दौरा

सूर्य मंदिर के छठ घाट सहित क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य सभी घाटों पर

भाजमो की महिलाएं के द्वारा सफाई कार्य किया जायेगा.

सरयू राय ने कहा कि मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सभी

धार्मिक कार्यक्रमों का संचालन भी सरकार के द्वारा होगा.

इसके लिए उपायुक्त के द्वारा एक समिति बनायी गयी है और

उन्हे उसका संरक्षक बनाया गया है.

उनकी कोशिश छठ पूजा के अवसर पर बेहतरीन व्यवस्था करने की है.

आज वह समस्याओं से रुबरु हो रहे हैं.

उनकी ओर से सारी समस्याओं की जानकारी जेएनएसी को दी जायेगी.

जसीडीह जंक्शन का नाम बदल की उठी मांग, पूर्व सीएम बाबूलाल ने लिखा पत्र

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe