AURANGABAD: औरंगाबाद घरेलू महिलाओं के आपसी विवाद के
झगड़े में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी की घटना भी हुई.
जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग बुरी तरह घायल हुए. घायलों में 5 की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज
के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ बिगहागांव की है. इस मामले में मदनपुर थाना की पुलिस तहकीकात में जुटी.
दो पक्षों में मारपीट – दोनों पक्षों के 7 लोग बुरी तरह घायल
गौरतलब हैं कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना थाना क्षेत्र के शिवनाथ बिगहा गांव में मंगलवार की शाम दो महिलाओं के बीच बढ़े विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दोनों पक्ष से कुल 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया गया. जख्मियों में प्रथम पक्ष से सुनील यादव, रामजीवन यादव, राधिका देवी, कौशल कुमार तथा कुंदन कुमार शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अंश कुमार और पूनम कुमारी शामिल है जिसमें सुनील यादव, रामजीवन यादव, राधिका देवी, अंश कुमार और पूनम कुमारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जख्मी रामजीवन यादव ने बताया कि हमारी पत्नी बाहर बैठी हुई थी तभी दीपक कुमार की मां के साथ आपस में बकझक होने लगी और उसके बाद विवाद बढ़ गया जिसके बाद दीपक कुमार ने पड़रिया और पीरथू के कुछ लोगों को बुलाकर टांगी तथा ईंट से दौडा-दौडा कर मारना शुरु कर दिया. इसी दौरान कई राउंड गोलीबारी भी की गई. वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि महिला लोगों की लड़ाई थी तभी एकजुट होकर रामजीवन यादव और उनके परिजनों ने मारपीट करना शुरु कर दिया. जिसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस दी गई. तथा ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को मदनपुर अस्पताल में लाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना के पुलिस मामले की तहकीकात मे जुट गया है.Highlights