आरा में उबाल! आभूषण कारोबारी की हत्या के खिलाफ बाजार बंद

बीजेपी सहित विभिन्न दलों के नेताओं का भी मिला साथ

आरा : आभूषण कारोबारी की हत्या के खिलाफ आज आरा बंद है.

शहर के आभूषण कारोबारी हरि जी गुप्ता की हत्या के खिलाफ शहर के नागरिकों के साथ-साथ

व्यवसायियों और अधिवक्ता सहित विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है.

इसे लेकर स्थानीय संगठन के लोगों ने आरा बंद किया है.

व्यवसाय संघर्ष मोर्चा की ओर से भी रविवार को बंद का एलान किया है.

स्वर्ण कारोबारी की हत्या पर बिफरी बीजेपी

स्वर्ण कारोबारी की हत्या पर बिफरी बीजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार ने गुंडों के

हवाले बिहार को कर दिया है. बिहार के आरा में तीन दिनों पहले अगवा हुए स्वर्ण व्यवसायी की लाश मिलने के बाद अब इस हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस द्वारा 72 घंटे बाद स्वर्ण कारोबारी की लाश बरामद की गई थी.

विजय कुमार सिन्हा ने परिजनों से की मुलाकात

कारोबारी की हत्या के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शनिवार देर शाम आरा सदर अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने मृत स्वर्ण कारोबारी हरि जी गुप्ता के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. इसके साथ ही बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्थानीय परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

अगवा कर अपराधियों ने हत्या कर नाले में फेंक दिया था शव

बड़े कारोबारी हरिजी गुप्ता का शव शाहपुर में फोरलेन किनारे से मिला है. भोजपुर जिले के बिहिया ब्लॉक की शिवपुर पंचायत (शाहपुर थाना क्षेत्र) के कनैली गांव के नाले से बोरे में बंद शव मिला है. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. बता दें कि बुधवार की शाम घर से मार्केट जाने के दौरान हरिजी गुप्ता को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. वे आरा और पटना के बड़े स्वर्ण कारोबारी थे.

अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद

पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद कर ली थी. घटना में शामिल रितेश नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. वह मुख्य आरोपित सह व्यवसायी के मार्केट के किरायेदार अमर कुमार का दोस्त है. वहीं पूर्व किरायेदार सहित तीन-चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया था.

रिपोर्ट : नेहा गुप्ता

Share with family and friends: