धनबाद : हेमंत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से
Highlights
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा कर हल्ला बोल आक्रोश रैली निकाली गई.
उसके बाद प्रखंड कार्यालय का घेराव और धरना किया गया.
कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा समेत भारी संख्या में भाजपा समर्थकों ने शिरकत किया.
हेमंत सरकार को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं
वहीं विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को बताया कि झारखंड के लिए शर्म की बात है कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को खनन लीज और पट्टा मामले को लेकर ईडी ने समन जारी किया है. जिस तरह से झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस सरकार को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ की गबन हुई है. ऐसे कई जिले में भी सरकार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है
सत्ता दल विधायक की बोली हो गई बेलगाम
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इसलिए आज पूरे झारखंड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल रैली के माध्यम से सरकार को घेरने का कार्य कर रही है. पिछले 7 नवंबर से 13 नवंबर तक झारखंड के विभिन्न जिलों तथा विभिन्न गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय घेराव करने का कार्य कर रहे हैं. झारखंड सरकार की सत्ता दल विधायक की बोली बेलगाम हो गई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता को पीटने की बात कही है, जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. ऐसे में सरकार पूरी तरह से लूट, छिनतई, भ्रष्टाचार ट्रांसफर पोस्टिंग में अवैध उगाही में संलिप्त है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल