आजसू छात्र संघ ने की बीबीएमकेयू में तालाबंदी, यूनिवर्सिटी का कार्य ठप

DHANBAD: आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल महतो के

नेतृत्व में बीबीएमकेयू मुख्यालय में तालाबंदी की गई.

विशाल महतो ने बताया कि आजसू के द्वारा तीन मांगो को लेकर

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज तालाबंदी की गई.
जिसमें मुख्य मांग थी कि बीएड के जिन छात्रों का

पीजी नामांकन के प्रथम सूची में आ गया है और द्वितीय सूची में

जिनका नाम आएगा उनके साथ न्याय संगत कार्यवाही करते हुए

उनके सीटों को बीएड 4जी सेमेस्टर के रिजल्ट तक रिज़र्व किया जाए, यह एक वैधानिक प्रक्रिया है.

बीबीएमकेयू में तालाबंदी – चांसलर पोर्टल खोले जाने की मांग की


वहीं इधर जूलॉजी, बॉटनी के लिए बीच में ही पोर्टल बंद किये जाने से वंचित छात्रों के लिए पुनः चांसलर पोर्टल खोले जाने के मांग की. तीसरा यूजी नामांकन के सैकड़ों छात्र जो नामांकन के लिए अहर्ता रखते हैं जिसकी अहर्ता स्वयं डीएसडब्ल्यू डॉ एस के सिन्हा ने सत्यापित कर नामांकन की अनुमति दी गयी. जिसकी अवहेलना करते हुए नामांकन प्रकोष्ट की अध्यक्ष डॉ नमिता गुप्ता ने नामांकन लेने से मना कर दिया. ऐसे वंचित छात्रों को नामांकन का मौका देने की मांग की. नामांकन सेल द्वारा प्रति वर्ष लापरवाही और गड़बड़ी की जाती है जिससे सैकड़ो की संख्या में अहर्ता रखते हुए छात्र नामांकन से वंचित हो जाते हैं.
छात्रों ने डॉ नमिता गुप्ता को पदमुक्त करने की मांग की. तालाबंदी के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और किसी अधिकारी को अंदर जाने नहीं दिया गया.
छात्रों ने कुलपति डॉ सुकदेव भाई ने टेलीफोनिक माध्यम से अपने स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी देते हुए कहा कि वे सभी मांगो पर छात्र हित मे रास्ता निकालेगी जिसके लिए सोमवार को वार्ता के लिए बुलाई गयी है.
कुलपति के आश्वासन के बाद तालाबंदी की समाप्ति की घोषणा की गई.

संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, ये है वजह

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img