‘झारखंड में आने वाले 10 साल में लोग खुद फाड़ देंगे राशन कार्ड’

5 साल में हर किसान की खेत में पहुंचेगा पानी- सीएम

झारखंड स्थापना दिवस समारोह में CM हेमंत सोरेन का संबोधन झारखंड में दस साल में ऐसी व्यवस्था

बनेगी कि राशन पर जीने वाले लोग खुद अपना राशन कार्ड फाड़कर फेंक देंगे ।

झारखंड सरकार इसी सोच के तहत काम कर रही है ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्थापना दिवस समारोह

में आयोजित अपने संबोधन में ये बातें कहीं ..

उन्होंने पूर्व की सरकार के काम पर सावल उठाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो किसान भाई है

बीस साल में खेत में पानी नहीं पहुंच पाया बड़ा दुर्भाग्य है कि खेत का पानी छोड़िए पीने का पानी नहीं पहुंच पाया

लेकिन आने वाले साल में वृहत कार्य योजना बनाते हुए सरकार ने आगे काम करना शुरू कर दिया है

जनता का यूं ही साथ मिला तो आगे पांच साल में इस राज्य के हर खेत में पानी पहुंचाने का काम ये सरकार करेगी .

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पढ़ने वाले नौजवान नौकरी चाकरी के क्षेत्र में जायेंगे जो कम पढ़े लिखे है …

.उनके लिए स्वरोजगार का रास्ता सरकार ने खोला है जो खेतीबाड़ी करने वाले हैं उनके लिए दरवाजे खुले हैं

मुख्यमंत्री पशुधन योजना है गाय मुर्गी सुअर सब बांटा जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य में दिक्कत कहां हैं ?

अभी राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर लोग राशन कार्ड के भरोसे जी रहा है

पिछली सरकार में 11 लाख राशन कार्ड से लोगों का नाम हटा दिया गया गरीबी को देखते हुए 20 लाख अतिरिक्त राशन कार्ड बांटना पड़ा है गरीबी इतनी कि सर्वजन पेंशन योजना शुरू किया गया आने वाले दस साल में ऐसी व्यवस्था मजबूत करेंगे कि आने वाले 10 साल में राशन कार्ड पर जीने वाले लोग अपना राशन कार्ड फाड़ कर फेंक देंगे

झारखंड में क्या है 1908, 2021 और 2022 का संजोग ?

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img