चासः ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के कवायद के तहत अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश को प्रतिबन्धित कर दिया है. सड़क किनारे लगने वाले सब्जी और अन्य दुकानों को भी शिफ्ट किया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों चास में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरु की गई थी. अनुमंडल पदाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की थी.

चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से मुकम्मल नहीं है. जोधाडीह मोड़ में सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकान लगने से हर वक्त जाम की समस्या रहती है.
रिपोर्टः चुमन

