मुजफ्फरपुरः अहियापुर थाने क्षेत्र के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच-77 के झपहां फ्लाईओवर पर पुलिस को देख दो लूटेरों ने पुल से छलांग लगा दिया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने गंभीर रुप से घायल दोनों अपराधियों को एस.के.एम.सी.एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है.
पुलिस अधिकारी एम अरशद नोमान ने बताया कि दोनों अपराधी किसी अपराध की योजना अंजाम देने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस की वाहन को बचाव का कोई रास्ता नहीं देख पुल से छलांग लगा दिया. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. अपराधियों से हथियार और बाइक को जब्त किया गया है.