धर्म परिवर्तन पर आलोक मेहता के बयान पर गिरिराज का हमला

बहुसंख्यक के हित पर प्रहार होगा तो बोलने से नहीं करेंगे गुरेज

बेगूसराय : धर्म परिवर्तन पर आलोक मेहता- हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने

एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. इस बार गिरिराज ने

बिहार में धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने की बात कही है.

धर्म परिवर्तन पर आलोक मेहता: मंत्री आलोक मेहता को गिरिराज ने घेरा

दरअसल बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा था कि स्वेछा से धर्म परिवर्तन करने में कोई गलत नहीं है. इस पर गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रलोभन देकर के बिहार में धर्म परिवर्तन जोरों से चल रहा है. चाहे ईसाई धर्म हो, मैं तो चुनौती देता हूं, कोई जिला इससे वंचित नहीं है. इसलिए मंत्री होकर ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें. धर्म परिवर्तन के लिए कानून होनी चाहिए.

giriraj singh1 22Scope News

भारत को इस्लामिक स्टेट ना बनाएं

गिरिराज सिंह ने कहा कि बहुल संख्यक हिंदुओं पर प्रहार है. एक तरफ से कट्टर वादी मुसलमान का प्रहार हो रहा है, मुझे मुस्लिम आबादी से संकट नहीं है, लेकिन कट्टरपंथी सोच मुसलमानों में है. जो गजवा ए हिंद लाना चाहते हैं, वो लव जिहाद के समर्थक हैं. जो भारत को इस्लामिक स्टेट बनना चाहते हैं उन से परहेज है उनका मैं विरोध करता हूं.

धर्म परिवर्तन पर आलोक मेहता: बहुसंख्यक आबादी से ही है सामाजिक समरसता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं माननीय मंत्री जी से कहूंगा- मंत्री जी सत्ता आएगी-जाएगी, लेकिन भारत और बिहार जब तक बहुसंख्यक की आबादी है, तभी तक सामाजिक समरसता भी है और लोकतंत्र भी मजबूत है, नहीं तो कमजोर हो जाएगा. उनको केवल वोट देखना है, वोट देखें. हमें तो भारत के तमाम लोगों के साथ वही व्यवहार करना है. जो बहुसंख्यक के साथ और अल्पसंख्यक के साथ मेरे लिए दोनों बराबर हैं. बहुसंख्याओं के हित पर प्रहार होगा तो बोलने से गुरेज नहीं करेंगे.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img