लालू-नीतीश ने बिहार को बना दिया मजदूरों की फैक्ट्री- PK

आदापुर (पूर्वी चंपारण) : लालू-नीतीश ने बिहार- जन सुराज पदयात्रा के दौरान

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और

पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला. पूर्वी चंपारण के

आदापुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि

32 साल में लालू और नीतीश ने मिलकर पूरे बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना दिया है.

देश भर में बिहार सिर्फ मजदूर बनाने का काम करता है, जिस भी राज्य को मजदूरों की आवश्यकता होती है सबसे पहले बिहार याद आता है. आज बिहार में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां से एक भी जवान व्यक्ति घर से बाहर मजदूरी करने ना गया हो और वह भी मात्र 10 हजार से 15 हजार रुपए के लिए.

pk1 22Scope News

लालू-नीतीश ने बिहार: आलू और बालू से कभी आगे निकला ही नहीं बिहार

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि बिहार कभी आलू और बालू से आगे निकला ही नहीं और तीसरा नाम मैं लेना नहीं चाहता. बिहार के नेताओं पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां पर लोगों ने एक परिपाटी बना दी है कि जो कुर्ते पर गंजी पहन लेगा उसी को जमीनी नेता मान लेंगे. लेकिन मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि कैसे गरीबी दूर कर सकते हैं, आप में वो क्षमता है, बजाए इसके कि मैं आ कर कहूं कि मैं गरीबी दूर कर दूंगा.

बिहार के किसान सब्जी उगाएं

किसानों पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार का एक तिहाई किसान सब्जी उगाने में लगे तो बिहार पूरे देश को सब्जी आपूर्ति कर सकता है. कोल्डस्टोरेज को हम केवल आलू रखने का घर समझते हैं. कोल्डस्टोरेज में हम सब्जी, फल सब रख सकते हैं, क्योंकि हमने आलू से आगे कभी देखा ही नहीं. आलू और बालू से आगे बिहार निकला ही नहीं, तीसरा नाम मैं लेना नहीं चाहता हूं.

रिपोर्ट: राजीव कमल

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img