बिहार की बेटी ममता को मिलेगा राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

24 सितंबर को राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

गया के कैडेट विशाल राज को भी मिलेगा पुरस्कार

छपरा : जय प्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा ममता ने बिहार का नाम ऊंचा किया है. छपरा की बेटी व जेपी विश्वविद्यालय के स्थानीय जेपीएम कॉलेज की छात्रा ममता कुमारी का चयन प्रतिष्ठित राष्टीय सेवा योजना अवार्ड (2019-2020) के लिए हुआ है. शहर के जटही पोखरा निवासी रघुनाथ चौधरी व गृहिणी निर्मला देवी की पुत्री को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. पूरे देश से 41 कैडेटों का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है. ममता के अलावा राज्य के मगध विश्वविद्यालय के गया कालेज गया के कैडेट विशाल राज भी इस पुरस्कार से नवाजे जायेंगे.

जयप्रकाश महिला कॉलेज के स्नातक मनोविज्ञान संकाय की छात्रा ममता को एनएसएस अवार्ड के रूप में प्रमाणपत्र, सिल्वर ट्रॉफ़ी और 50 हजार रुपए नकद मिलने वाले हैं. 24 सितंबर (राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस) को राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ममता को सम्मानित करेंगे. खेल मंत्रालय की वेबसाइट पर चयन संबंधी जानकारी दे दी गई है.

इन कार्यों के लिए ममता का हुआ चयन

जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फ़ारूक़ अली ने बताया कि रक्तदान व इसकी जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक करने, मतदाता जागरूकता अभियान, दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान, एड्स जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण, कोरोना काल में समाज सेवा, एनएसएस के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी को लेकर ममता का चयन किया गया.

इन लोगों को भी मिल चुका है पुरस्कार

राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. हरिश्चंद ने बताया कि ये जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि यहां के कैडेट देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. अपनी प्रतिभाशाली क्षमता के कारण ही ममता कुमारी को यह उपलब्धि मिली है. राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड इसके पूर्व छह एनएसएस कैडेट को मिल चुका है. जेपीयू में सबसे पहले वर्ष 2008 में राजेन्द्र कालेज के छात्र जहांगीर को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया था. उसके पांच साल बाद 2013 में राजेन्द्र कॉलेज के ही छात्र प्रवीण कुमार, 2014 में राजेन्द्र कॉलेज की छात्रा ऋतु राज, 2015 में जगदम कॉलेज के छात्र मंटू कुमार यादव ने अवार्ड हासिल कर विवि को राष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया था. 2016 में जेपीएम की छात्रा प्रीति कुमारी, 2018 में जगदम कॉलेज की छात्रा कुमारी अनिशा एवं 2020 में जय प्रकाश महिला कॉलेज की छात्रा ममता कुमारी ने कामयाबी की इबारत जारी रखा है.

ममता की मां ने कह दी बड़ी बात

ममता की मां ने बताया कि हमने कभी अपनी बेटी को किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए नहीं रोका. कभी अपनी गरीबी को बेटी की पढ़ाई में आड़े आने दिया. शायद इसी का परिणाम है कि आज बेटी को यह सम्मान मिल रहा है. सभी बेटियां आगे बढ़े देश, समाज का नाम रौशन करे, यही मेरी ओर से शुभकामना है.

इन लोगों ने दी बधाई

जेपी विवि को गौरवान्वित करने पर कुलपति प्रो. फारूक अली, प्रतिकुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डा. रविप्रकाश बबलू, एनएसएस समन्वयक डॉ. हरिश्चंद, जेपीएम की प्राचार्या डॉ. मधुप्रभा सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. अलीना अली, शिक्षिका डॉ. रेखा श्रीवास्तव, सहयोगी अनिषा कुमारी व जेपीयू के पूर्व एनएसएस के समन्वयक डा. विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने बधाई दी है.

रिपोर्ट : रंजीत कुमार

XLRI: छात्र को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img