नई दिल्ली : जीत के बाद- फीफा वर्ल्ड कप में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है.
क्वार्टर फानइल मैच में मोरक्को ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है.
पुर्तगाल को 1-0 से हराते हुए मोरक्को ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इसी दौरान फुटबॉल ग्राउंड पर एक मां का प्यार पूरी दुनिया ने देखा.
खिलाड़ी ने मैदान पर मां के साथ मनाया जश्न
अपनी इस महत्वपूर्ण जीत के मौके पर मोरक्को के खिलाड़ियों को जमकर जश्न मनाते देखा गया.
इसी जश्न के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया.
मोरक्को के लिए विंगर या अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले सोफिएन बूफल ने
अपनी मां के साथ इस जीत का जश्न मनाया है. अब ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मैदान में जमकर नाचे बूफल और उनकी मां
बूफल और उनकी मां मैच समाप्त होने के बाद मैदान में जमकर नाचे. दोनों इस जीत से काफी खुश दिखे और उन्होंने जमकर इसका जश्न मनाया. बूफल और उनकी मां का साथ में डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर दिल खोल कर प्यार लुटा रहे हैं.
जीत के बाद: पुर्तगाल को हरा कर मोरक्को ने रचा इतिहास
मोरक्को ने पुर्तगाल को हरा कर इतिहास बना दिया है. इसके साथ ही ये टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई है. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में मोरक्को ने एक गोल दागते हुए मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत किया था. मोरक्को ने पूरे टूर्नामेंट में डीप डिफेंस किया है और इस मैच में भी उनके डिफेंस की ताकत देखने को मिली. हार के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार और टूट गया है. सेमीफाइनल में मोरक्को की टीम अब फ्रांस से भिड़ेगी.
अचरफ हकीमी और उनकी मां की तस्वीर भी हुई थी वायरल
बूफल और उनकी मां के इस प्यारे से वीडियो से पहले मोरक्को के खिलाड़ी अचरफ हकीमी और उनकी मां खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. इस दौरान मोरक्को ने 2010 की विश्व चैंपियन स्पेन को फीफा वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. मुकाबला जीतने के बाद अचरफ हकीमी अपनी मां को किस करने के लिए स्टेडियम के उस तरफ़ दौड़ते हैं जहां उनकी मां बैठी हुई थी.
जीत के बाद: बूफल ने मां को चूमा
उन्होंने भीड़ के बीच जाकर अपनी मां को चूम लिया. इस तस्वीर ने दुनिया को एक बार फिर से मां के प्यार से परिचित करवाया. बता दें कि अचरफ़ की मां ने दूसरों के घरों की साफ़-सफ़ाई की ताकि उनका बेटा फुटबॉल खेल सके. उनकी मां घर की साफ-सफाई करती थीं और उनके पिता रेहड़ी-पटरी पर काम करते थे.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी मोरक्को
मोरक्को ने इस जीत के बाद इतिहास रच दिया. वह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई है. इससे पहले 1990 में कैमरून, 2002 में सेनेगल और 2010 में घाना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कोई भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी. पुर्तगाल टीम 1966 और 2006 में दो बार ही टॉप-4 में पहुंची है.