महिलाओं के प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह
सहरसा : शराबबंदी कानून- बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह ने
विपक्ष पर निशाना साधा. मंत्री ने शराबबंदी कानून को विफल करने एवं बिहार में
माहौल खराब करने पर प्रतिरोध मार्च निकाल कर विपक्ष पर जमकर बरसे.
उन्होंने बताया कि विपक्ष द्वारा लगातार शराबबंदी कानून को विफल करने का प्रयास किया जा रहा है
और कुछ माफियाओं के माध्यम से शराबबंदी कानून को विफल करने में लगे हैं.
उनके खिलाफ आज महिलाओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया है जिसमें हम भी शामिल हुए हैं.


शराबबंदी कानून: प्रतिरोध मार्च विपक्षियों पर करारा प्रहार
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के हित में शराबबंदी कानून लाया. पहले घर में शराब के कारण महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती थी, लेकिन जब से यह बंद है इस तरह की हिंसा खत्म हो गई है. लेकिन विपक्ष द्वारा साजिश कर इसको विफल करने का प्रयास किया जा रहा है, यह साजिश नहीं चलेगी, हमलोग सरकार के साथ हैं. प्रतिरोध मार्च विपक्षियों पर करारा प्रहार है.


शराबबंदी कानून: महिलाओं के हित में सीएम ने लिया फैसला
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि विपक्ष एवं माफिया मिलकर इस कानून को विफल साबित करना चाहते है, लेकिन यह कानून महिलाएं और आमलोगों के हित में मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है. हालांकि कुछ महिलाओं ने शराबबंदी कानून को लेकर बोलीं कि शराब तो मिलता है तब तो लोग पीते हैं. इसपर पुलिस और सबको ध्यान देने की जरूरत है.
मंत्री ने अधिकारियों के साथ की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा
खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह शहर के भीमराव अंबेडकर चौक से निकल कर शहर के वीर कुवंर सिंह चौक, थाना चौक होते हुए शंकर चौक तक महिलाओं के साथ प्रतिरोध मार्च में शामिल रहीं. जबकि दूसरी तरफ उन्होंने धान अधिप्राप्ति सहित अन्य चीजों की विभागीय समीक्षा अपने अधिकारियों के साथ किया और सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत पुरीख पंचायत में योजनाओं का धारातल जांच भी की.
रिपोर्ट: राजीब झा
Highlights